बैड पर गिरा प्लास्टर, बाल बाल बचे मरीज और चिकित्सक
2023-03-13
3
लवाण के सीएचसी में बैड पर प्लास्टर गिर गया। शुक्र यह रहा कि जिस समय प्लास्टर गिरा उस समय बैड पर कोई मरीज नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता है। चिकित्सक और मरीजों ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे जल्द से जल्द सही करवाने की मांग की है।