कालाबाजारी... 336 क्विंटल पीडीएस का चावल राघौगढ़ से भेजा जा रहा था भोपाल

2023-03-12 7

गुना. राशन माफिया और अफसरों की सांठगांठ से जिले में पीडीएस चावल की जमकर कालाबाजारी हो रही है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया। राघौगढ़ से एक ट्रक 336 क्विंटल पीडीएस के चावल, जो भोपाल ले जाया जा रहा था, उसको चांचौड़ा थाना पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक में भरे गए चावल की कीमत 7