मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं...सीएम शिवराज ने सवाल पूछा कि-कमलनाथ जी आपने वचन पत्र में वादा किया था कि गंभीर रूप से बीमार बहनें, जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं, उनके जीवनभर के भरण पोषण के लिए योजना बनायेंगे। आपने वादा करके वोट भी ले लिया, लेकिन वादा पूरा क्यों नहीं किया?