भोपाल के चिनार पार्क में पालक संघ ने एक बार फिर बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 400 से ज्यादा पैरेंट्स ने अपनी जरूरतों के मुताबिक किताबें एक्सचेंज की। आपको बता दें कि बीते 7 सालों से ये आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का मकसद किताबों के खर्चों को बोझ को कम करना है।