राजस्थान में यहां नंगे पांव जलते अंगारों पर चलते हैँ युवा, सालों से निभा रहे परंपरा, हैरान करने वाला VIDEO

2023-03-11 5

राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड के आदिवासी भाखर क्षेत्र में होली पर्व पर दहकते अंगारों पर चलने की परम्परा है। इस दौरान युवा ढोल वादन करते हुए नंगे पांव धधकते अंगारों से गुजरते हैं। वर्षों से चली आ रही यह परम्परा आज भी निभाई जाती है।

Free Traffic Exchange