सात जोड़ों ने नहीं किया विवाह' 157 ने थामा एक-दूजे का हाथ

2023-03-11 11

सिवनी. जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर शनिवार को नगर पालिका के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से अलग-अलग धर्मों के 157 जोड़ों ने विवाह की रस्मों को निभाते जीवन भर साथ निभाने का वादा लिया। सीएमओ आरके कुर्वेती ने बताया कि 164 पात्र हितग्राहियों का पंज