क्या है Land for railway job Scam पूर्व रेलमंत्री Laalu Prasad Yadav पर कसा शिकंजा Bihar

2023-03-10 15


लालू प्रसाद यादव को जमीन के बदले नौकरी के जिस मामले में आरोपी बनाया गया है वह साल 2004 से 2009 का मामला है. तब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. मामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी दो बेटियां (मीसा भारती और हेमा यादव) के अलावा 12 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर हैं. सीबीआई के आरोप के मुताबिक लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए बड़े पैमाने पर रेलवे में नौकरी देने में गड़बड़ी की गई थी.

#laluyadav #rabridevi #bihar #railways #scam #railwayjobs #tejashwiyadav #ed #cbi #hwnews

Videos similaires