Bird Lover: राजीव का 'गोरैया प्रेम' देख कर आप भी कहेंगे जज़्बे को सलाम, जानिए क्या है पूरा मामला?
2023-03-10 41
साल 2010 में राजीव के घर के आसपास सिर्फ 10 गोरैया नज़र आती थी, इसके बाद उन्होंने गोरैया संरक्षण को बचाने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करना शुरू किया। इसके साथ ही गांव के घरों में गोरैया के रहने के लिए घोंसला भी टंगवाया।