बीकानेर. हौसला मजबूत हो तो उड़ान रोकी नहीं जा सकती। इसको सार्थक करती है बीकानेर की गुड़िया की कहानी। इतना ही नहीं, जिस भट्टी की ताप में मजबूत लोहा भी पिघल जाता है, उसी भट्टी के किनारे अपने हुनर को गुड़िया ने कुंदन की तरह निखारा। अब वह न सिर्फ आत्मविश्वास से भरी नजर आती है