ईदगाह मैदान में नहीं दी कामन्ना-रति प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति
2023-03-09 10
रानी चन्नम्मा मैदान गजानन उत्सव महामंडल समिति और अन्य संगठनों को शहर के ईदगाह मैदान में कामन्ना-रति मूर्ति की स्थापना करने से रोकने के लिए पुलिस ने गुरुवार को ईदगाह मैदान के पूर्वी प्रवेश द्वार के सामने पुलिस वाहन को खड़ा किया है।