Rajgarh की संतोष चौहान के नहीं हैं दोनों हाथ, लेकिन संभाल रहीं 128 आंगनबाड़ियों का कागजी काम, CM ने की तारीफ
2023-03-09 3
CM शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश की एक बेटी है। वह खिलचीपुर महिला बाल विकास कार्यालय में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। दोनों हाथ ना होने के बावजूद वह आंगनबाड़ियों के दो सेक्टर और 128 केंद्रों में कागजी काम खुद करती हैं।