सूरत. गोड़ादरा स्थित प्रिंयका सिटी पल्स सोसायटी में बुधवार को धुलेटी पर फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। सुबह सोसायटी वासियों ने जमकर होली खेली। एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाया। चंग की थाप पर फाग गीतों का आनंद लिया।