नगर निगम आयुक्त ने उपायुक्त को आगजनी की घटना में क्षति हुए दस्तावेजों की जांच कर सूची पंजीबद्ध कर पंचनामा बनाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। राजस्व निरीक्षक ने बताया की वही आग लगने के बाद नगर निगम के राजस्व टीम ऑनलाइन डाटा निकाल रही है।