Bareilly News: यह है होली... 'खाकी' वाली, बरेली पुलिस लाइन में हुई रंगों की बारिश

2023-03-09 3

होली पर आम लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने रखने वाले पुलिसकर्मी गुरुवार को रंगों से सराबोर हो गए। बरेली समेत मंडल के शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में पुलिस लाइन में होली कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंगों में सराबोर कर दिया।