बुराई का प्रतीक होलिका का किया दहन: रंग व गुलाल से जमकर खेली होली
2023-03-08 14
पुलिस जवानों के साथ एसपी ने भी खेली होली टोंक. जिलेभर में दो दिवसीय रंगों का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सोमवार शाम गली मोहल्लों में होली का दहन किया। मंगलवार को होली के हुडदंगियों ने रंग, गुलाल के साथ होली खेलकर भरपूर आनन्द लिया।