BSF के जवानों और महिला जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मनाई होली

2023-03-07 8

जम्मू के उपजिला आरएस पुरा में मंगलवार को रंग, गुलाल और अबीर से एक-दूसरे को सराबोर करने की होड़ लगी रही। होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार मनाया गया। होली उपजिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गई। हर तरफ होली की धूम नजर आई। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी होली की मस्ती में थे। क्षेत्र में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया।

Videos similaires