Bareilly News: होली के उल्लास के बीच धूमधाम से निकली ऐतिहासिक राम बरात

2023-03-07 9

बरेली में होली के उल्लास के बीच धूमधाम से ऐतिहासिक श्रीराम बरात निकाली गई। सोमवार रात को बमनपुरी की रामलीला में राम सीता स्वयंवर के मंचन के बाद मंगलवार को भगवान श्रीराम बरात लेकर निकले तो पूरा शहर बराती चल पड़ा।