Rahul Gandhi ने PM Narendra Modi का नाम लेकर BJP को कैसे रगड़ दिया ? | Congress | वनइंडिया हिंदी

2023-03-06 1

Rahul Gandhi London Speech: (Rahul Gandhi Cambridge University Speech) कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में एक भाषण देकर आए हैं (Rahul Gandhi Speech at Cambridge University)। जिसमें उन्होंने सुनने की कला, लोकतंत्र, चीन और अमेरिका समेत कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी थी। भारत से हजारों मील दूर जब वे भाषण दे रहे थे, तो उनकी बातों से देश की राजनीति में उबाल आ रहा था। उन पर आरोप लगाए गए हैं, कि उन्होंने विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। जिसपर बीजेपी की ओर से निशाना बनाए गए राहुल गांधी की ओर से भी पलटवार हुआ है। उन्होंने बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा, कि बीजेपी को ज़रा गौर से समझना चाहिए, कि देश को विदेशों में कौन बदमान करता रहा है। राहुल गांधी ने कहा, कि ये पीएम मोदी (PM Modi) ही थे जिन्होंने आज़ादी के बाद से अर्जित देश की उपलब्धियों को बदनाम करके ऐसा किया है। इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, कि मुझे याद है कि प्रधानमंत्री ने विदेशों में जा जाकर ये बात कइयों बार कही थी, कि आजादी के 60-70 सालों में कुछ भी नहीं किया गया।

#RahulGandhi #DefamingIndia #RahulGandhiStatement #RahulGandhiOnBJP #RahulGandhiOnPMModi #RahulGandhiStatementOnPMModi #BJP #PMModi #PMNarendraModi #CambridgeUniversity #RahulGandhiCambridgeUniversitySpeech #RahulGandhiAtCambridgeUniversityVideo #RahulGandhiAtCambridgeUniversity #Congress #oneindiahindi

Rahul Gandhi, Defaming India, Rahul Gandhi Statement, Rahul Gandhi on BJP, Rahul Gandhi on PM Modi, Rahul Gandhi Statement on PM Modi, BJP, PM Modi, PM Narendra Modi, Rahul Gandhi News, Cambridge University, Rahul Gandhi Cambridge University Speech, Rahul Gandhi at Cambridge University Video, Rahul Gandhi at Cambridge University, Congress, राहुल गांधी, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires