बैंक लूटा, गन प्वाइंट पर स्टाफ को लेकर धमकाया., कहा मारकर लूटें या ऐसे ही लूट लें

2023-03-06 48

होली के त्योंहार की खुशियों के बीच जयपुर पुलिस के रंग में भंग गिर गया। जयपुर में सोमवार सवेरे सवेरे व्यस्त सड़क पर बैंक लुट गया। बैंग में हैलमेट पहनकर घुसे लुटेरों ने चालीस से पैंतालीस मिनट में ही वारदात कर डाली और फरार हो गए।