SURAT VIDEO NEWS : स्कूल से छात्रा को भगा कर किया था बलात्कार
2023-03-05 15
सूरत. डिंडोली पुलिस ने पन्द्रह वर्षीय किशोरी का अपहरण कर बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक डिंडोली दीपकनगर निवासी आरोपी राजेश यादव (21) ने गत 28 फरवरी को पन्द्रह वर्षीय किशोरी का अपहरण किया था।