मध्यप्रदेश विधानसभा से हाल ही में बजट सत्र के लिए निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 5 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर उपहार दिया है। सीएम शिवराज सिंह ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपील की थी कि अगर कोई उन्हें तोहफा देना चाहता है तो वो पौधरोपण करे। सीएम शिवराज की इस अपील को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर के सिलिकॉन सिटी में सीएम शिवराज के जन्मदिन पर बतौर उपहार बेलपत्र का पौधा लगाया। हालांकि जीतू ने इस मौके पर रिटर्न गिफ्ट भी मांग लिया।