रागी जत्थाें ने दी संगीतमय प्रस्तुति, समागम का आज होगा समापन
अलवर. संत मस्कीन की स्मृति में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय संत समागम में रागी जत्थों की संगीतमय प्रस्तुति ने माहौल को अध्यात्म से भर दिया। दूर दूर से आई संगत ने दरबार में मत्था टेका और अरदास की।