बरसाने की मशहूर लट्ठमार होली..या फिर मिथिला की कीचड़ की होली..इसके चर्चे तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन धधकती चिताओं के बीच महाश्मशान पर होली खेलने का अड़भंगी अंदाज आपने कहीं नहीं देखा होग..अब आप सोच रहे होंगे की चिता के भस्म-राख से कौन होली खेलता है... जी हां, ऐसा होता है सिर्फ काशी में..