उधना यार्ड रीमॉडलिंग से ट्रेनों का परिचालन होगा आसान

2023-03-03 1

उधना यार्ड को डिकंजेस्ट करने के लिए यार्ड रीमॉडलिंग का काम शुरू किया गया है। इससे ट्रेनों की समयपालनता में सुधार होगा, उधना यार्ड में बाधाएं दूर होंगी, मेन लाइन यातायात और उधना-जलगांव लाइन यातायात को सेगरीगेट करेगा, जलगांव से आने वाली ट्रेनें मेन लाइन को बाधित किए बिन