सात वार नौ त्यौहार वाले शहर बनारस में रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को अनूठा रंगोत्सव देखने को मिला। शुक्रवार को रविन्द्रपुरी स्थित भगवान कीनाराम स्थली क्रीं कुंड से औघड़ संतों ने विशाल शोभायात्रा निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में लोग नाचते-गाते नजर आए।