बारातियों के स्वागत में कीचड़ में लोटने की परंपरा को लेकर मांझी समुदाय का है ये कहना

2023-03-03 5

अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के मैनपाट में काफी संख्या में मांझी समुदाय के लोग निवास करते हैं। समुदाय के भैंसा गोत्र के लोग बारातियों का स्वागत कीचड़ में लोटकर करते हैं। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, जिसका निर्वहन समुदाय के लोग आज भी कर रहे हैं।

Videos similaires