बरेली के मीरगंज के एक मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। घटना 27 फरवरी की रात की है। रामपुर के मिलक से मीरगंज में बरात आई थी। मैरिज होम में बराती और घराती खाना खा रहे थे। इस बीच एक बराती ने एक साथ दो रोटी उठा ली थी।