आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा है कि सिसोदिया पर ऐसे समय पर ये कार्रवाई हुई है, जब अडानी मामले में संसद में जेपीसी की मांग हुई. अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है.
#aap #narendramodi #bjp #delhi #sanjaysingh #adani #adanigroup #cbi #manishsisodia #arvindkejriwal #hwnews