UP के Jalaun में हुई अनोखी शादी,दूल्हे ने तोड़ा धनुष फिर लिए सात फेरे
2023-03-02 1
उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में की गई एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीजे पर गाने की जगह रामचरितमानस का पाठ किए जाने वाली इस शादी का वीडियो देखने के बाद लोगों द्वारा जमकर तारीफ भी की जा रही है।