Adani-Hindenburg Research Case में Supreme Court ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी के गठन का आदेश दिया है, ये कमेटी कई पहलुओं की जांच करके अपनी रिपोर्ट 2 महीने में सौंपेगी. इस कमेटी में 6 सदस्य होंगे जिनमें KV Kamath, Nandan Nilekani भी शामिल हैं. इसके अलावा SEBI को भी अपनी जांच जारी रखने को कहा गया है.