कलक्टर ने किया सआदत अस्पताल का दौरा
2023-03-01
20
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को राजकीय सआदत व एमसीएच अस्पताल टोंक का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं से नाराज होकर कलक्टर ने पीएमओ बीएल मीणा व एमसीएच प्रभारी विनोद परवेरिया को जमकर लताड़ पिलाई।