लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए शेयर बाजार से लगातार दूसरे दिन अच्छी खबर आई है. दरअसल, मंगलवार की तरह सप्ताह की तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी Adani Stocks में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं और इनमें से पांच में अपर सर्किट लगा है.
#gautamadani #sharemarket #nse #bse #adaninews #adanigroup #bjp #narendramodi #hwnews