Manish Sisodia से तुरंत और Satyendra Jain से नौ महीने बाद क्यों लिया गया इस्तीफा Arvind Kejriwal Delhi

2023-03-01 6


पिछले रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितता के मामले में गिरफ़्तार किया जिसके बाद राउज अवेन्यु कोर्ट ने सीबीआई को मनीष सिसोदिया की रिमांड दे दी. सिसोदिया इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गए जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली. अंततः कल खबर आई कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जेल में बंद सत्येंद्र जैन का मंत्रीमंडल से इस्तीफा। इसी के साथ यह भी खबर आई कि दोनो का इस्तीफा सीएम ने मंजूर भी कर लिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल के आनन-फानन में लिए इस फैसले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

#arvindkejriwal #manishsisodia #cbi #arrest #bjp #delhi #aamaadmiparty #hwnews

Videos similaires