Bihar budget 2023: बिहार सरकार के ब़जट में 10लाख रोजगार , लेकिन नया एक भी नहीं !

2023-02-28 9



#biharnews #biharbudget2023 #employment

बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार की बात तो की, लेकिन वह खुद एक बार भी नहीं बोले कि यह नई नौकरियां हैं। लिखित में भी ऐसा नहीं है। राज्य की 32 प्रतिशत से अधिक आबादी युवाओं की बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा- "सरकार की 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा है।" मतलब, वित्त मंत्री ने 10 लाख रोजगार देने की सरकार की मंशा को जाहिर किया।



Videos similaires