जबलपुर. नगर में सडक़ किनारे कई जगह कचरा के ढेर लगे देखे जा सकते हैं। हालात ये हैं कि सडक़ पर कचरा फैलने के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसा ही कचरा का ढेर पुरवा कांजी हाऊस के पास लगा रहता है। जिससे राहगीरों और रहवाससियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।