होली पर्व नजदीक आते ही अलवर के बाज़ार में रंग,गुलाल और पिचकारी की दुकाने सजने लगी है। जिनको देख कर बच्चे मचलने लगे है।अभी खरीददारी ज्यादा नहीं है होली से एक दो दिन पहले खरीददारी की भीड़ रहेगी। इस बार भी बच्चो को आकर्षित करने के लिए कई नए डिज़ाइन की पिचकारी आयी है।