Ajay Chautala Made Big Statement About Devendra Babli In Sirsa
#AjayChautala #DevenderBabli #HaryanaSarpanch
हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर प्रदेश में सरपंचों और सरकार के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। वहीं बयानबाजी को लेकर प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली और जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला आमने- सामने हो गए है। सिरसा में अजय चौटाला ने मंत्री देवेंद्र के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि संगठन के बिना सरकारें नहीं बनती, उस पागल को सोचना चाहिए।