यादगार भवन पर लगी एक्टिव एलईडी विडियो वाल, यातायात की बढ़ेगी जानकारी

2023-02-28 13

डीसीपी (ट्रैफिक) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने यादगार भवन पर रुकमणी बिरला हॉस्पीटल की सहभागिता से आमजन को यातायात नियमों की जागरूकता एवं यातायात संबंधित जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए यादगार की छत पर एक्टिव वीडियो वाल का शुभारम्भ किया।