Gautam Adani News अडानी को हर दिन तीन अरब डॉलर का नुकसान I Gautam Adani Enterprises

2023-02-28 6


भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट है. इसका असर गौतम अदानी की नेटवर्थ पर पड़ा है. दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में एक महीने में ही वे तीसरे स्थान से 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एक महीने में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 6.88 लाख करोड़ रुपये (85 बिलियन डॉलर) घट गई है. अब उनकी नेट वर्थ 33.4 अरब डॉलर रह गई है.

#gautamadani #sharemarket #billionaire #hindenburg #nse #bse #loss #downfall #india #investers #hwnews

Videos similaires