#VineshPhogat #BajrangPunia #SakshiMalik
महिला पहलवानों के यौन शोषण की शिकायत के तथ्य लीक होने का मुद्दा गर्मा गया है। विनेश फौगाट के ट्वीट करने के बाद अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी विनेश के समर्थन में उतर आए हैं। इन दोनों दिग्गज पहलवानों ने सोमवार को विनेश फौगाट के ट्वीट को री-ट्वीट किया, जिसमें जांच कमेटी सदस्य के व्यवहार को गलत बताने के साथ कमेटी की जांच रिपोर्ट पर भी सवालिया निशान लगाए गए।