Holi 2023: बरसाने में क्यों मनायी जाती है लट्ठमार होली, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा

2023-02-28 43

#holi2023 #holispecial #barsanaholi #LathmarHoli

बरसाना की लट्ठमार होली पूरे संसार में मशहूर है। होली को राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। बरसाना में रंगों से होली बाद में खेली जाती है पहले लाठी बरसायी जाती है। ट्ठमार होली में हल्की नोक-झोंक भी दिखती है जिसमें एक दूसरे पर हंसी ठठोली में तंज कसे जाते हैं।