प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (27 फरवरी) को कांग्रेस (Congress) पर जमकर बरसे. उन्होंने चुनावी राज्य कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान किया है. खरगे कर्नाटक से ही ताल्लुक रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा, ''मल्लिकार्जुन खरगे का मैं बहुत सम्मान करता हूं. अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था. वो सबसे सीनियर हैं. धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खड़गे जी को नसीब नहीं हुआ. छाता किसी और के लिए लगा था. ये देख कर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है."
#narendramodi #cbi #aap #delhi #opposition #hwnews