#umeshpalcase #cctvfootage #mayawati #upnews #ateekahmed
प्रयागराज पुलिस ने जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के आवास के पास से एक लावारिस क्रेटा कार जब्त की है। बिना नंबर प्लेट वाली इस कार का इस्तेमाल जाहिर तौर पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में किया गया था।