Congress Adhiveshan: Sonia Gandhi के राजनीति से संन्यास की खबरों पर Alka Lamba का बड़ा बयान । Rahul

2023-02-27 1

#soniagandhi #congress #rahulgandhi
Congress Adhiveshan: Sonia Gandhi के राजनीति से संन्यास की खबरों पर Alka Lamba का बड़ा बयान। कांग्रेस के अधिवेशन में सोनिया गांधी ने बीते दिनों कहा था- 'भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव हो सकती है'। उनके इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा था कि, क्या सोनिया गांधी सियासत से संन्यास ले रहीं है? उनके इस बयान के बाद सोनिया गांधी की रिटायरमेंट की ख़बरों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने बड़ा दावा किया है।

Videos similaires