पीत रंग में रंगा शहर, गूंजे श्याम बाबा के जयकारे
2023-02-27
70
खाटूश्यामजी का लक्खी मेला शुरू हो चुका है, जयपुर से श्याम भक्तों का पैदल कारवां रवाना होने का सिलसिला जारी है। शहर से बड़ी पदयात्राएं खाटूश्यामजी के लिए जा रही हंै। जयपुर से खाटू तक राह श्याम रंग में रंगी नजर आ रही हैं।