Kotdwar में रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था। कोटद्वार नगर की आबादी जंहा लगातार बढ़ रही है वहीं सड़के लगातार अतिक्रण की शिकार हो रही हैं। कोटद्वार तथा नजीबाबाद से आकर कोटद्वार में शब्जी फल बेचने वालों ने मुख्य सड़कों पर मजबूत कब्जा बना रखा है।