दुकानदार व पत्नी पर तानी बंदूक, गल्ले का नहीं खोल पाए लॉक

2023-02-27 21

उदयपुरवाटी कस्बे के बस स्टेण्ड पर नकाबपोश युवकों ने दुकान में घुसकर पिस्तौल दिखाकर लूट का प्रयास किया। लेकिन गल्ला लॉक होने से किसी प्रकार की लूट नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए।