WEST BENGAL HOLI 2023-बच्चों तक सिमट कर रह गई पिचकारियां
2023-02-27 22
कोलकाता/बड़ाबाजार। समय के साथ हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है जिससे होली जैसे पर्व-त्योहार भी अछूते नहीं रहे। कुछ साल पहले तक जहां बाजारों में तरह तरह की रंग बिरंगी पिचकारियां नजर आती थी वहीं अब हर्बल गुलाल, एंटी एलर्जी अबीर आदि दिख रहे हैं।