VIDEO: शिविर में 230 रेलकर्मियों ने कराई स्वास्थ्य जांच
2023-02-26 2
अहमदाबाद. अहमदाबाद के वटवा डीजल शेड (Disel shed) में रेलकर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की हृदयरोग विशेषज्ञों ने बल्ड प्रेशर, पल्स, हृदय धड़कन, ईसीजी और मधुमेह की जांच की।