श्याम बाबा के जयघोष से गूंजा उत्तर हावड़ा
2023-02-26
19
उत्तर हावड़ा के घास बागान मैदान से शनिवार शाम गाजे बाजे के साथ श्याम बाबा की विशाल निशान यात्रा निकली गई। यात्रा में श्याम बाबा सहित कई झांकियां रथ पर सजाई गई थी। इसके अलावा रंग बिरंगी लाइट इस निशान यात्रा की बीच में शोभा बढ़ा रहे थी।